जीजीआइसी में टीजीटी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विगत माह तृतीय चरण की काउंसिलिंग हुई थी। उसमें आवेदकों के नहीं आने से शिक्षिकाओं के कई पद रिक्त रह गए थे। शुक्रवार को रिक्त 15 पदों पर नियुक्ति के लिए चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग जीआइसी में हुई। चयन समिति द्वारा शिक्षिकाओं के शैक्षिक व अन्य प्रमाण-पत्रों की जांच बारीकी से की गई। 10 अक्टूबर को महिला शिक्षिकाओं के रिक्त 24 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग होगी। इसमें 120 आवेदकों को बुलाया गया है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग में 70 आवेदकों को बुलाया गया था। इनमें से 26 ने ही काउंसिलिंग में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment